pachmarhi me ghumne ki jagah | पचमढ़ी के टॉप 10 टूरिस्ट स्पॉट

12

pachmarhi me ghumne ki jagah – मध्य प्रदेश का स्विट्जरलैंड पचमढ़ी मध्य प्रदेश में एक ऐसी जगह भी है जहां घूमने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं जि हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश का स्विट्जरलैंड पचमढ़ी के बारे में पचमढ़ी के खूबसूरत जगह है और यहां के लेकर कई सारी मानता है लेकिन पचमढ़ी की खोज 1875 में एक ब्रिटिश के द्वारा की गई थी पचमढ़ी में

आप में  घूमने के लिए बहुत सारी चीज मिल जाएगी जैसे बी फाल जटाशंकर का मंदिर इसके अलावा यहां पर खूबसूरत  खूबसूरत पहाड़ भी है जहां पर जाकर आप प्रकृति का मजा भी ले सकते हैं आप अगर आप पचमढ़ी घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको पचमढ़ी में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में बताएंगे

1 . बी फॉल्स (Bee Falls) – Pachmarhi me ghumne ki jagah

बी फॉल्स जिसे स्थानीय लोग जमानिया झरना के नाम से भी जानते हैं पचमढ़ी का एक खूबसूरत झरना है यह झरना लगभग 35 मीटर की ऊंचाई से नीचे पर गिरता है यह झरना काफी ज्यादा खूबसूरत है और यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट नहाने के लिए आते हैं

अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको यह झरना जरूर देखना चाहिए यह झरना में आपको पानी काफी ज्यादा ठंडाक  रहती है और गर्मियों में काफी ज्यादा मजा यहां पर नहाने में आता है और यह एक पिकनिक प्लेस भी बना हुआ है इस स्थान पर पहुंचने के लिए आपको थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यह जमीन से थोड़े नीचे बना हुआ है अगर आप यहां जाते हैं और आप यहां पर नहाते हैं तो आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी

2.  जटा शंकर गुफाएं – Pachmarhi में घूमने की जगह

जटाशंकर की गुफाएं भगवान शिव को समर्पित है और यह चट्टानों के बीच बनी हुई गुफाएं  प्राकृतिक के द्वारा बनाए गए गुफाये हैं ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव भस्मासुर नाम के रक्षास  से बचने के लिए कुछ समय के लिए यहां पर आए थे और इन गुफाओं में रुके थे

जिसके कारण यह गुफाये काफी ज्यादा पॉपुलर है  शिवरात्रि के मौके पर यहां भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं और पचमढ़ी घूमने के लिए जाते हैं तो आपको इन गुफाओं में जरूर जाना चाहिए यह गुफाये काफी ज्यादा पवित्र मानी जाती है और इन गुफाओं  के अंदर आपको ठंडा जल बहता हुआ भी दिख जाएगा

3. पांडव गुफाएं – Pachmarhi m ghumne ki jagah

पचमढ़ी में पांडव गुफाये  भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और ये गुफाये महाभारत के दौरान की है महाभारत के समय में पांडव  वनवास गए थे तब इन गुफाओं में बाह आकर रहे थे यह गुफाये चट्टान को काटकर बनाई गई है और इन गुफाओं में आप प्राचीन काल के बहुत कुछ देख सकते हैं और यह उपाय काफी ज्यादा ऊंचाई पर बनी हुई है

जिसके कारण यहां से आप प्रकृति का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं इन गुफाओं में सबसे बड़ी गुफा द्रोपती की है  जबकि छोटी गुफा भीम  के नाम से जानी जाती है और अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको इन गुफाओं  में घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

4. धूपगढ़ – Pachmarhi mein ghumne ki jagah

धूपगढ़ पचमढ़ी की सबसे ऊंची जगह है जो सतपुड़ा पर्वतमाला में बनी हुई है इसकी ऊंचाई समुद्र से लगभग 1352 मीटर है और यहां सूरज तो सूर्योदय के समय काफी खूबसूरत नजारा होता है धूपगढ़ को पचमढ़ी का एक प्रमुख टूरिस्ट स्थान माना जाता है

जहां से चारों ओर फैली घटिया और पहाड़ियों आपको खूबसूरत नजारा दिखाई है यह  अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है और यहां पर कई सारे टूरिस्ट ट्रैकिंग करने के लिए आते हैं यहां पर सूरज की पहली किरण पड़ती है अगर आप सुबह-सुबह यहां पर आते हैं तो आपको सबसे पहले धूप इसी जगह पर देखने को मिलेगी जिसके कारण इसका नाम धूपगढ़ रखा गया है

5. चौरागढ़ मंदिर – Pachmarhi mai ghumne ki jagah

पचमढ़ी में अगर आप जाओ तो आप चौरागढ़ मंदिर घूमने के लिए जरूर जाए यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इस मंदिर पर पहुंचने के लिए आपको लगभग 1300 सीढ़ियां चढ़नी होती है इस मंदिर की अपनी अलग एक मानता है और शिवरात्रि के मौके पर यहां पर हजारों की संख्या में भक्त आते हैं मंदिर के पास में आपको काफी सारे त्रिशूल रखे हुए दिख जाएंगे जो भी वक्त यहां पर मन्नत मांगता है और जब उसकी मन्नत पूरी हो जाती है

तो वह भगवान शिव को यहां पर त्रिशूल चढ़ा कर जाता है और हर साल शिवरात्रि के मौके पर यहां पर मेला का आयोजन भी किया जाता है यहां से आप चारों तरफ का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं जितने भी लोग पचमढ़ी जाते हैं वह चौरागढ़ घूमने के लिए जरूर जाते हैं इसलिए अगर आप भी पचमढ़ी जा रहे हैं तो आपको भी चौरागढ़ घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

6. हांडी खोही – Pachmarhi mein ghumne wali jagah

हांडी खोही को पचमढ़ी के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस में से एक जगह है यह एक प्राकृतिक खाई है जो अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है हांडी खोही को यह  नाम यहां की गहरी खाई के कारण रखा गया है हांडी को आपको बर्तन के आकार में दिखाई देगी हांडी को चारों तरफ से आने वाले जंगलों से गिरी हुई है

हांडी खोही  को लेकर प्राचीन काल की कई सारी कहानियां प्रचलित है यहां पर लोग शांति के लिए आते हैं अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको हांडी खोही को घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां का खूबसूरत नजारा आपको फोटोग्राफी करने पर मजबूर कर देगा

pachmarhi me ghumne ki jagah final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको पचमढ़ी के आसपास घूमने की कुछ बेहतरीन जगह के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया है कि पचमढ़ी में कौन-कौन सी जगह घूमने के लायक है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts