dewas me ghumne ki jagah मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित देवास एक सुंदर और ऐतिहासिक शहर है देवास अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यहां की प्राकृतिक सुंदर टूरिस्ट को अपनी और आकर्षित करती है अगर आप घूमने के शौकीन है तो
आपको देवास घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए देवास मध्य प्रदेश का एक छोटा सा शहर है जो प्राचीन इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए हैं अगर आप देवास घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको देवास के आसपास और dewas me ghumne ki jagah से संबंधित कुछ पॉपुलर जगह के बारे में बताएंगे
Table of Contents
1. माँ चामुंडा टेकरी मंदिर – देवास me ghumne ki jagah
अगर आप देवास जा रहे हैं तो आपको मां चामुंडा टेकरी मंदिर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह देवास का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है यह मंदिर एक पहाड़ी पर बसा हुआ है यहां से आप पूरे शहर का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं इसके अलावा यह जगह काफी ज्यादा खूबसूरत है यहां पर आपको मां चामुंडा
और देवी भवानी के मंदिर देखने को मिलते हैं और नवरात्रि के समय पर बड़ी मात्रा में भक्त यहां पर आते हैं अगर आप देवास जाते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर जाना चाहिए यह मंदिर इतनी ऊंचाई पर बनी है कि आप देवास की किसी भी जगह से इन मंदिर को देख सकते हैं
2. काली सिंध डैम – देवास ghumne ki jagah
प्राकृतिक का अगर आप आनंद लेना चाहते हैं तो आपको काली सिंध डैम जाना चाहिए यह डैम देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और यह देवास से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है यहां आकर आप वोटिंग और फोटोग्राफी आदि का मजा ले सकते हैं
यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं अगर आप बरसात के मौसम में जाते हैं तो चारों तरफ आपको हरियाली देखने को मिलेगी अगर आप वोटिंग के शौकीन है तो आपको सुबह और शाम के समय में जाना चाहिए अगर आप बरसात के समय में जाते हैं तो आप किसी भी समय यहां पर जा सकते हैं
3. कालियादेह महल – dewas mein ghumne ki jagah
अगर आप देवास घूमने के लिए जाते हैं तो आपको कालिया देह महल घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह महल शिप्रा नदी के किनारे पर बना हुआ है और इस महल की स्थापना 19वीं सदी में देवास रियासत के राजाओं द्वारा की गई थी महल के पास बने गार्डन और नदी के किनारे पिकनिक मनाने के लिए काफी ज्यादा अच्छे माने जाते हैं और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह काफी अच्छी साबित होने वाली है अगर आप देवास घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह भी देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. पेरवा झरना – dewas ki jagah in dewas
अगर आप बारिश के समय में देवास घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको पेरवा झरना घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह प्राकृतिक की गोद में बना हुआ एक खूबसूरत झरना है यह देवास से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर आपको हरे-भरे जंगल देखने को मिलेंगे यहां पर आप कई प्रकार के पक्षी भी देख सकते हैं और ट्रैकिंग और नहाने का आनंद ले सकते हैं यहां पर पहुंचने के लिए आपको थोड़ा पैदल चलना होगा जो थोड़ा मुश्किल हो सकता है अगर आप देवास घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह झरना जरूर देखना चाहिए
5. सिद्ध गुफाएँ – dewas m ghumne ki jagah
देवास में आपको रहस्य मई गुफाएं भी देखने को मिलेगी यह गुफाये देवास शहर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर बनी हुई है और इन्हें पांचवी से छठी सदी में जैन भिक्छु के द्वारा बनाया गया था इन गुफाओं की दीवारों पर आपको प्राचीन कलाकृतियों भी देखने को मिलती है अगर आप देवास जाते हैं तो आपको इन गुफाओं में घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
6. देवास म्यूज़ियम – dewas ke aas paas ghumne ki jagah
अगर आप देवास जाते हैं तो आपको देवास म्यूजियम घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर आपको हिस्ट्री से संबंधित कई जानकारी देखने को मिल जाएगी और आपको इस म्यूजियम में देवास रियासत कि शासको की तलवार और कई सारे प्राचीन डॉक्यूमेंट भी यहां पर देखने के लिए मिल जाएंगे अगर आप देवास घूमने जाते हैं तो आपको यह म्यूजियम जरूर देखना चाहिए
7. क्षिप्रा नदी घाट – dewas ke pass ghumne ki jagah
अगर आप देवास घूमने के लिए जाते हैं तो आपको शिप्रा नदी के घाट पर जरूर जाना चाहिए यहां पर आपको प्राकृतिक की खूबसूरती देखने को मिलेगी और आपके मन को काफी ज्यादा यहां पर शांति मिलेगी नदी के किनारे बने घाट सुबह की सैर और संध्या आरती के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है अगर आप पर एक ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जो भीड़भाड़ से दूर हो तो आप शिप्रा नदी घाट पर जा सकते हैं
8. गोम्मटगिरी जैन मंदिर – dewas ke pass ghumne ki jagah
अगर आप देवास जाते हैं तो आपको जैन मंदिर भी जरूर जाना चाहिए यहां पर आपको 21 फीट ऊंची भगवान की मूर्ति देखने को मिलेगी जो जैन धर्म को मानने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल से कम नहीं है अगर आप जैन मंदिर जाएंगे तो आपके मन को काफी ज्यादा शांति और सुकून मिलेगा यहां आपको अलग प्रकार की पॉजिटिव एनर्जी भी देखने को मिलेगी अगर आप देवास जाते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर जाना चाहिए
देवास घूमने का सबसे अच्छा समय
अगर आप देवास घूमने जाना चाहते हैं तो अक्टूबर से मार्च का मौसम यहां घूमने के लिए काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि अक्टूबर से मार्च के बीच आपको नवरात्रि और दीपावली देखने को मिलती है जिसके कारण यहां पर कई प्रकार के आयोजन किए जाते हैं इसके अलावा आप जुलाई और सितंबर में भी यहां जा सकते हैं क्योंकि इस समय बारिश होती है और चारों तरफ आपको हरियाली देखने को मिलती है
देवास कैसे पहुँचें?
देवास भोपाल और इंदौर के बीच में बसा हुआ एक छोटा सा शहर है अगर आप हवाई मार्ग से जाते हैं तो आपको इंदौर हवाई अड्डा वहां से 45 किलोमीटर पड़ेगा जबकि आप सड़क मार्ग से जाते हैं तो आप इंदौर उज्जैन भोपाल से काफी आसानी से यहां पहुंच सकते हैं
निष्कर्ष: dewas me ghumne ki jagah
dewas me ghumne ki jagah आपको आध्यात्मिक सुख शांति प्रदान करेगी बल्कि यहां का इतिहास और प्रकृति आपको मंत्र मुक्त कर देगी ट्रैकिंग के शौकीन हो या इतिहास प्रेमियों या धार्मिक यात्रा पर निकले हो देवास सभी के लिए कुछ खास है तो दोस्तों अगर आप देवास जाना चाहते हैं
या आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार देवास जाने की सोच रहा है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों रिश्तेदार के साथ भी शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- Narsinghgarh me ghumne ki jagah | मध्य प्रदेश में नरसिंहगढ़ किला, इतिहास, घूमने की जगहें, कैसे पहुंचें
- ujjain me ghumne ki jagah | Ujjain top tourist places
- katni me ghumne ki jagah | Hill stations near Katni
- pachmarhi me ghumne ki jagah | पचमढ़ी के टॉप 10 टूरिस्ट स्पॉट
- Indore me Ghumne ki Jagah | इंदौर में घूमने की जगह