Narsinghgarh me ghumne ki jagah नरसिंहगढ़ मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित एक छोटा सा शहर है जो काफी ज्यादा खूबसूरत है यह अपने प्राकृतिक के लिए और ऐतिहासिक झीलों के लिए जाना जाता है अगर आप एक ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां पर इतिहास को आप गहराई से देख सकते हैं और प्राकृति का अनूठा रंग देखने को मिलेगा तो आप पहुंच सकते हैं नरसिंहगढ़ नरसिंहगढ़ काफी खूबसूरत जगह है
और यहां पर आपको कई सारी चीज हैं जो देखने को मिल जाएगी नरसिंहगढ़ का अपना इतिहास रहा है और यहां पर कई सारे राजयो ने राज किया है अगर आप मध्य प्रदेश में नरसिंहगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं या आप मध्य प्रदेश की कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत खास होने वाला है क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको Narsinghgarh me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से बताएंगे
Table of Contents
1. नरसिंहगढ़ किला: राजसी विरासत का प्रतीक – Narsinghgarh ghumne ki jagah
नरसिंहगढ़ किले की स्थापना 17 बी शताब्दी में नरसिंहगढ़ रियासत के राजाओं के द्वारा की गई थी नरसिंहगढ़ का किला एक काफी ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है जहां से आप नरसिंहगढ़ शहर का खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं इसके अलावा यहां से प्रकृति का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलता है इसके लिए के अंदर आपको कई महल मंदिर और बगीचे देखने को मिलेंगे जो उस समय की वस्तु कला को दिखाते हैं
अगर आप नरसिंहगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह किला जरूर देखना चाहिए इस किले में आपको रानी महल भी देखने को मिलेगा यह रानी महल राजमहल के पास स्थित महल है जो रानियां के लिए बनवाया गया था इसकी दीवारों पर आपको बेहतरीन नका काशी देखने को मिलेंगे इसके अलावा आपको मंदिर परिसर में शिव मंदिर भी देखने को मिलेगा जहां पर स्थानीय लोग पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं
और महाशिवरात्रि पर याह भारी संख्या में भक्त आते हैं इस किले ने कई सारी लड़ाइयां देखि है यह किला उन लड़ाइयां का साक्षी है इस किले की स्थापना 16वीं से 17वीं शताब्दी के बीच बताई जाती है अगर आप नरसिंहगढ़ जा रहे हैं तो आपको यह किला जरूर देखना चाहिए
2. बड़ा तालाब – Narsinghgarh mein ghumne ki jagah
नरसिंहगढ़ के बीच में स्थित बड़ा तालाब एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है यह झील काफी ज्यादा खूबसूरत है यहां पर आपको कई सारे पक्षी देखने को मिल जाएंगे जो इस झील को और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं इसके अलावा सर्दियों के समय में यहां पर भारी मात्रा में प्रवासी पक्षी आते हैं
अगर आप नरसिंहगढ़ घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह तालाब घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर आप बोटिंग भी कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप यहां पर बहुत अच्छे-अच्छे फोटोग्राफी क्लिक कर सकते हैं अगर आप नरसिंहगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह तालाब देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. चामुंडा माता मंदिर: – Narsinghgarh ki jagah in
चामुंडा माता का मंदिर नरसिंहगढ़ से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित काफी प्राचीन मंदिर है और यह मंदिर मां दुर्गा के चामुंडा रूप को समर्पित है नवरात्रि के समय पर यहां पर भारी मात्रा में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं मंदिर के आसपास का वातावरण आपको काफी ज्यादा पॉजिटिव देखने को मिलेगा
मंदिर के पास ही आपको एक प्राकृतिक झरना देखने को मिलेगा जो बारिश के मौसम में काफी तेजी से चलता है यहां पर समय-समय पर मेले और भंडारों का आयोजन किया जाता है अगर आप चामुंडा माता मंदिर जाते हैं तो आपको एक अलग प्रकार का आनंद आएगा अगर आप नवरात्रों के समय में नरसिंहगढ़ जा रहे हैं तो आपको यह मंदिर जरूर देखना चाहिए
4. भानपुरा महल: – Narsinghgarh m ghumne ki jagah
नरसिंहगढ़ से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भानपुर गांव है जहां पर आपको महलों के खंडर देखने को मिलेंगे जो अपने आप में इतिहास छुपाए हुए हैं यहां पर आपको राजपूत शैली देखने को मिलता है इतिहास प्रेमियों के लिए यह जगह एक टाइम मशीन से कम नहीं है यहां की दीवारों पर बनी पेंटिंग और अद्भुत नका कशी आपको एक अलग दुनिया के दर्शन कराएगी इस महल का निर्माण सन 18वीं शताब्दी में कराया गया था
5. जैन मंदिर: – Narsinghgarh ke aas paas ghumne ki jagah
नरसिंहगढ़ में कई सारे प्रसिद्ध जैन मंदिर भी है जो 15वीं से 16वीं शताब्दी के बीच बने थे इन मंदिर का निर्माण सफेद संगमरमर पत्थर से किया गया था इन मंदिर में आपको तीर्थंकरों की मूर्तियां देखने को मिलेगी और यह मंदिर काफी ज्यादा शांत वातावरण और ध्यान साधना के लिए काफी अच्छे हैं अगर आप नरसिंहगढ़ जा रहे हैं तो आपको यह मंदिर भी जरूर देखना चाहिए जैन धर्म का इतिहास भी काफी पुराना रहा है और जैन धर्म अपनी अलग शांति के लिए जाना जाता है
नरसिंहगढ़ कैसे पहुंचे? – Narsinghgarh ke pass ghumne ki jagah
अगर आप नरसिंहगढ़ जा रहे हैं तो आपके लिए कई सारे ऑप्शन है नरसिंहगढ़ जाने के लिए आप हवाई मार्ग से भी नरसिंहगढ़ जा सकते हैं अगर आप हवाई जहाज से नरसिंहगढ़ जाते हैं तो आप भोपाल या इंदौर उतर सकते हैं भोपाल से नरसिंहगढ़ 140 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जबकि इंदौर से लगभग 180 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसके अलावा अगर आप रेल मार्ग से जाते हैं तो आपको नरसिंहगढ़ रोड रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा
जहां से नरसिंहगढ़ मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर है इसके अलावा आप उज्जैन भोपाल और इंदौर से बस द्वारा भी नरसिंहगढ़ पहुंच सकते हैं अक्टूबर से मार्च का समय यात्रा करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है अगर आप नरसिंहगढ़ जा रहे हैं तो यहां का प्रसिद्ध पोहा जलेबी और दाल बाफले जरूरी ट्राई करें
1. नरसिंहगढ़ में ठहरने के विकल्प
(A) होटल और गेस्ट हाउस
👉 होटल नरसिंह पैलेस
- नरसिंहगढ़ बस स्टैंड के पास
👉 होटल शिवम पैलेस
- साफ-सुथरे कमरे और सुविधाजनक
- फैमिली और ग्रुप यात्रियों के लिए अच्छा
👉 एमपी टूरिज्म रेस्ट हाउस (MP Tourism Guest House)
- मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित
- आरामदायक
(B) धर्मशालाएं और अतिथि गृह
👉 हनुमान मंदिर धर्मशाला
- धार्मिक यात्रियों के लिए
- सस्ती और सुविधाजनक व्यवस्था
👉 नगर पालिका गेस्ट हाउस
- नरसिंहगढ़ के मुख्य बाजार क्षेत्र के पास
- बजट ट्रैवलर्स के लिए अच्छी सुविधा
FAQs: नरसिंहगढ़ के बारे में पूछे जाने वाले सवाल
- नरसिंहगढ़ घूमने में कितने दिन लगते हैं?
2-3 दिन पर्याप्त हैं। - क्या नरसिंहगढ़ किले में एंट्री फीस है?
हां, ₹50 प्रति व्यक्ति (भारतीय पर्यटक)। - नरसिंहगढ़ के पास और कौनसी जगहें हैं?
भोपाल, राजगढ़ और पचमढ़ी नजदीकी पर्यटन स्थल हैं।
निष्कर्ष Narsinghgarh me ghumne ki jagah
अगर आप प्रकृति प्रेमी है और भीड़भाड़ से दूर ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं तो आपको नरसिंहगढ़ काफी अच्छा है अगर आप छुट्टियां बिताने के लिए नरसिंहगढ़ जा रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन जगह हो सकती हैं और हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको
नरसिंहगढ़ से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से बताइ है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको नरसिंहगढ़ के बारे में सारी जानकारी मिल गई है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं अगर आपको कोई जानकारी ऐसी है जो इस आर्टिकल में नहीं दी गई है तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं धन्यवाद