katni me ghumne ki jagah | Hill stations near Katni

14

katni me ghumne ki jagah – कटनी भारत राज्य के मध्य प्रदेश में स्थित एक छोटा सा शहर और जिला है कटनी कटनी नदी के किनारे बसा हुआ है और कटनी नदी के नाम पर ही इसका नाम कटनी पड़ा कटनी अपनी ऐतिहासिक दारोहर के लिए जाना जाता है और कटनी को लेकर अलग-अलग कहानी फेमस है

कटनी पर काफी लंबे समय तक कई सारे राजाओं का राज्य रहा है कटनी पर सबसे ज्यादा प्रभाव मौर्य गुप्त चंदेल जैसे प्रमुख राजाओं का रहा है कटनी के आसपास आपको कई सारे प्राचीन किले और जैन धर्म से संबंधित प्राचीन स्तूप और मंदिर देखने को मिल जाएंगे कटनी शहर और कटनी जिला काफी ज्यादा फेमस है अगर आप मध्य प्रदेश के कटनी जाते हैं तो आपको कुछ जगह ऐसी है जहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं अगर आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते हैं तो आप उन जगहों के बारे में जान पाएंगे

1. धुआँ-धुआँ झरना – Katni me ghumne ki jagah

कटनी धुआँ-धुआँ झरना काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और बरसात के समय में यह झरना काफी तेज स्पीड से बहता है और इस झरने को देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं इस झरने का नाम धुआँ- झरना इसलिए है क्योंकि जब छोटे-छोटे कढ़ हवा में मिलकर उड़ते हैं तो ऐसा लगता है की धुआँ उड़ रहा हो और इसी पर इस झरने का नाम रखा गया है यह झरना देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन और प्रकृति प्रेमी है तो आपको यह झरना घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए अगर आप फोटो क्लिक करना चाहते हैं तब भी यह झरना आपके लिए काफी खूबसूरत व्यू देगा

2. विजयराघवगढ़ किला – Katni में घूमने की जगह

विजयगढ़ का किला मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित एक प्राचीन किला है  जो अपनी समृद्ध संस्कृति और धरोहर के लिए जाना जाता है इस किले का निर्माण 19वीं शताब्दी में बघेल वंश के राजा विजय राघव सिंह द्वारा करवाया गया था उसी के नाम पर इस किले का नाम विजय राघव गढ़ पड़ा यह किला एक पहाड़ी पर बसा हुआ है

जहां से आप आसपास का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं किला देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत था और किले में घूमने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं अगर आप कटनी घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह किला घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह किला अब पुरातत्व विभाग को सौंप दिया गया है जिसके कारण आप किले का रख रख़ाब अब थोड़ा ठीक तरीके से हो रहा है अगर आप प्राचीन चीजों में रुचि रखते हैं तो आपको यह किला जरूर देखना चाहिए

3. कटनी फोर्ट (किला) – Katni m ghumne ki jagah

कटनी का किला कटनी मध्य प्रदेश में स्थित है और यह किला काफी ज्यादा पुराना बताया जाता है यह कला काफी प्राचीन है लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है कटनी शहर को प्रमुख रेलवे जंक्शन के रूप में जाना जाता है किला कटनी शहर के बीच में बना हुआ है और यह कल काफी ज्यादा खूबसूरत है इसका निर्माण भी बुन्देल राजाओं के द्वारा किया गया था अगर आप कितनी  घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह किला देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

4. कांची देवी मंदिर – Katni mein ghumne ki jagah

कांची देवी मंदिर मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित प्राचीन और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान है यह मंदिर माता कांची देवी को समर्पित है और यहां पर बड़ी संख्या में भक्त इस मंदिर में पूजा करने के लिए आते हैं मंदिर का मुख्य आकर्षण प्राचीन मूर्तिकला और धार्मिक अनुष्ठान है और नवरात्रि के समय पर पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त यहाँ  आते हैं

और इस मंदिर की काफी सारी मानता है और जो भी भक्त हैं सच्चे मन से पूजा करता है उसकी सारी मनोकामना पूरी हो जाती है मंदिर पहाड़ियों पर बना हुआ है जिससे यहां का दृश्य काफी ज्यादा खूबसूरत होता है मंदिर के चारों तरफ पहाड़ और खुले आकाश के नीचे यह धार्मिक मंदिर बना हुआ है अगर आप कटनी जाते हैं तो आपको यह मंदिर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

5. माँ बगलामुखी मंदिर – Katni mai ghumne ki jagah

मां बगलामुखी मंदिर एक शक्तिपीठ है जो मां बगलामुखी को समर्पित थे और यह मंदिर तंत्र साधना और शक्ति उपासना के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है देवी बगलामुखी 10 विधाओं में से एक मानी जाती है और इन देवी को शिधियो की देवी भी कहा जाता है और यह देवी नेगेटिव पॉवर और शत्रुओं को नियंत्रित करने के लिए काफी ज्यादा मान्यता प्राप्त है यह मंदिर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और नवरात्रों के समय पर यहां भारी संख्या में भक्ति पूजा करने के लिए आते हैं अगर आप कटनी जाते हैं तो आप यह मंदिर भी देखने के लिए जा सकते हैं

6. बुद्ध सागर झील – Katni mein ghumne wali jagah

बुद्ध सागर झील मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित है खूबसूरत और ऐतिहासिक झील है यह झील अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और स्थानीय लोग यहां पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं बुद्ध सागर झील का निर्माण कटनी के राजाओं द्वारा किया गया था जिससे पानी की समस्या को हल किया जा सके अगर आप कटनी जाते हैं और आप वोटिंग और फोटोग्राफी के शौकीन है और आप एक शांत जगह ढूंढ रहे हैं जहां आप शांति से कुछ समय बीता सके तो आप इस झील को घूमने के लिए जा सकते हैं

katni me ghumne ki jagah final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको कटनी के आसपास घूमने की पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से जानकारी दी है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts